अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) 5 नवंबर को रिलीज हो रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के राज्य में सभी सिनेमा हॉल के दोबारा खोलने की घोषणा के बाद ये पहली बड़ी फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद है. इतना ही नहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

अब क्योंकि कल यानी कि 5 नवंबर को फिल्म रिलीज हो रही है तो सभी ये जानना चाहते हैं कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने कहा, फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस में 20 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. उन्होंने आगे कहा, अभी देशभर में लोग फेस्टिवल मूड में हैं और कोविड की वजह से इतने समय से घर में बंद होने के बाद अब क्योंकि थिएटर्स में फिल्में वापस रिलीज हो रही हैं तो लोग भी फिल्में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

क्या बोले ट्रेड एनालिस्ट

फिल्म प्रोड्यूसर और ट्रेड एनालिस्ट गिरिष जौहर ने कहा कि वह खुद दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही इस बड़ी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं ये देखकर कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग फिल्मों को लेकर बात कर रहे हैं. सभी अपने-अपना सपोर्ट दे रहे हैं.

फिल्म के प्रमोशन में काफी ध्यान दिया जा रहा है तो मुझे उम्मीद है कि इसकी शुरुआत अच्छी होगी. वैसे दिल्ली और गुजराज ने 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ थइएटर्स खोले हैं, लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में 50, 60 और 70 प्रतिशत की क्षमता के साथ थिएटर्स खुले हैं.

कास्टिंग डायरेक्टर कुणाल एम शाह ने कहा कि सूर्यवंशी एक परफेक्ट फिल्म है दिवाली के मौके पर रिलीज करने के लिए. थिएटर्स भी दर्शकों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अगर फिल्म कोविड के दौरान रिलीज नहीं होती तो इस फिल्म की शानदार ओपनिंग होती, लेकिन अब कोविड के दौरान फिल्म रिलीज हो रही है तो मुझे लगता है कि सूर्यवंशी पहले दिन 15-18 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है.

5200 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज फिल्म

बता दें कि सूर्यवंशी को बड़े पैमाने में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म ग्लोबली 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है और उम्मीद है कि ये नंबर बढ़ता ही जाए. तो जब फिल्म इतनी सारी स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है तो कमाई भी अच्छी हो सकती है और वैसे भी त्यौहार का टाइम है और लोगों की छुट्टियां भी है तो इसलिए फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें –

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!