डौंडीलोहारा नगर पंचायत के अंतर्गत अतिक्रमण को लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है जिसमें सर्वहित की बात नजर नहीं आ रही है इस विषय पर श्रीमती विद्या शर्मा नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने कहा कि इस संबंध में नगर पंचायत को सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर छोटे-छोटे फुटपाथ व्यापारी का कार्य करने वाले,जैसे जूता- चप्पल दुकान मैकेनिक मोटर साइकिल बनाने धोबी, पान ठेला गुपचुप चाट, छोटे होटल व्यवसायी एवं अन्य व्यवसाय जो गुमटी अथवा वैकल्पिक रूप से स्थान में अतिक्रमण तथा आवंटित गुमटी के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन कठिनाइयों से कर रहे हैं इसमे फल व्यवसाई भी शामिल है उनके संबंध में गंभीर चिंतन कर वव्यावसायिक कांप्लेक्स निर्माण कर उन्हें ही प्राथमिकता से आवंटित हो जिससे अतिक्रमित क्षेत्र व्यवस्थित होगा एवं इससे दोहरा लाभ होगा इसमें इनका जीविकोपार्जन मे सहायक होगी एवं नगर पंचायत को आमदनी होगी ।
इस संबंध में नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने C,M,O, नगर पंचायत से चर्चा कर व्यासायिक कॉन्प्लेक्स निर्माण हेतु आवश्यक प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु आवश्यक चर्चा की ।।।।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS