अदामा इंडिया कृषि दवाई कंपनी की एक सहारानिय पहल

संवाददाता:- मुकेश जैन

कांकेर जिले के प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र कोरतरा को अदामा इंडिया कृषि दवाई कंपनी ने ऑक्सीजन मशीन ग्राम सरपंच व डॉ आर,ठाकुर स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सहित समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्रामीणों के सामने प्रदाय किया गया, उक्त कार्यक्रम में कंपनी के RM राव अंचल के कृषि दवाईया व खाद वितरक भगवती किरी संचालक नर्मदा ट्रेडर्स भी उपस्थित रहे,


ग्रामीणों व स्वस्थ विभाग ने कंपनी के प्रयासो को सराहा कहा की पहली कंपनी है जो अंचल का सुध ले रही है,
वही चारामा क्षेत्र के चौवड़ी व नवापारा स्कूल के बच्चो के लिए शिक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कंपनी की ओर से कुर्सी /टेबल वितरित किया गया कंपनी की ओर से एक सराहनीय प्रयास जो क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है,,,,,

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!