संवाददाता :- खिलेश साहू
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मगरलोड में व्यवसायरत अधिवक्ता राकेश साहू के घर के सामने हो रहे शौचालय निर्माण को रोक लगाने हेतु तहसीलदार मगरलोड के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए तत्काल स्थगन आदेश जारी किया गया था परंतु अनावेदक दुबेराम द्वारा निर्माण कार्य जारी रखते हुए न्यायालय के आदेश की अवहेलना किया गया
जिसकी शिकायत पीड़ित अधिवक्ता द्वारा थाना मगरलोड एवम तहसीलदार मगरलोड को किया गया किन्तु कोई कार्यवाही नही होने से अधिवक्ता राकेश के द्वारा अधिवक्ता संघ कुरुद में सहयोग करने हेतु आवेदन प्रेषित किया उक्त आवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी कुरूद एवम पुलिस अनुविभागीय कुरुद को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही नही होने की दशा में कल दिनांक 7-1-2022 को कुरुद अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले समक्ष न्यायालयों का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया है। ज्ञापन के दौरान एल पी गोस्वामी, बी डी साहू, अनेन्द्र साहू, हरीश साहू, यशवंत साहू, जयप्रकाश साहू, नरेन्द्र साहू, मोहेंद्र चंद्राकर, ओ पी चंद्राकर, जीवराम ध्रुवंशी, तरुण यदु, थानेश्वर तारक, राकेश साहू प्रदीप यादव उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS