छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बुधवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। हादसा निर्माणाधीन हाईवे-49 पर डस्ट डंप में बाइक फिसलने के चलते हुआ है। बताया जा रहा है कि मियाद से करीब 3 साल ज्यादा बीत जाने के बावजूद अभी तक हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते जगह-जगह मिट्टी और डस्ट को डंप किया गया है। हादसे में मारा गया माली अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। हादसा जांजगीर थाना क्षेत्र में हुआ है।
संतोष जलतारे- फाइल फोटो
जानकारी के मुताबिक, बम्हनीडीह ब्लॉक के करनोद गांव निवासी संतोष जलतारे (50) पुत्र रामाधार जलतारे करीब 30 साल से पुटपुरा नर्सरी में माली था। वह बुधवार रात अपनी बाइक से जांजगीर से पुटपुरा लौट रहा था। NH-49 पर निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह डस्ट डंप की गई है। इसी में बाइक फंसकर अनियंत्रित हो गई और वह गिर कर घायल हो गया। सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम उसे जिला अस्पताल लेकर गई, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
108 एंबुलेंस से घायल संतोष को अस्पताल लेकर जाया गया।
सिर पर चोट लगने से मौत होने की आशंका
बताया जा रहा है कि बाइक डंप में फंसने से संतोष जलतारे सड़क पर जा गिरा। सिर के बल गिरने से उसे गहरी चोट लगी थी। आशंका है कि इसी के चलते उसकी मौत हो गई। संतोष अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके दो लड़के और एक बेटी हैं। तीनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर लगातार हो रहे हादसे
सितंबर 2016 में हैदराबाद की रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने टेंडर मिलने के बाद नेशनल हाईवे निर्माण कार्य पेटी ठेकेदारों के माध्यम से प्रारंभ किया। बनारी गांव से सक्ती क्षेत्र के मसनियाकला तक प्रोजेक्ट की लंबाई 55.5 किलोमीटर है। इसकी लागत 263. 34 करोड रुपए है। कार्य पूर्ण करने की तिथि 2 साल थी, जो कि सितम्बर 2018 में पूरी हो गई। इसके बाद अभी तक निर्माण कार्य जारी है। अभी तक दर्जनों जगह पर सड़क अधूरी पड़ी है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS