पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) पीएचक्यू रायपुर एआईजी संजय शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक जिला कांकेर के सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क दुर्घटना चिन्हांकित स्थान पेट्रोल पंप जैसाकर्रा, रतेसरा, लखनपुरी नेशनल हाईवे मोड़, भानूप्रतापपुर मार्ग बार देवरी, दंतेश्वरी पेट्रोल पंप के पास पूर्व मे हुए सड़क दुर्घटना स्थल का सुधार हेतु यातायात पुलिस कांकेर के टीम की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया, सड़क दुर्घटना होने के विभिन्न कारणों का अवलोकन किया गया, यातायात पुलिस कांकेर के सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क दुर्घटना स्थल का सुधार हेतु निरीक्षण कराया जा रहा है., व चलानी कार्यवाही की जा रही है..
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 14