छत्तीसगढ़ कांकेर ,चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत टहकापार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लैम्प्स टाहकपार में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारत माता के जयकारे के साथ साथ वीर जवानों का जयकारे लगाया गया । वरिष्ठ कृषक गोविंद पटेल ने ध्वजारोहण किया , गांव के वरिष्ठ नागरिक व। शाखा के स्टाफ उपस्थित रहे, कमल साहू रूखुराम मंडावी, कोमल निसाद, गिरधारी जैन रीकेश्वर हिरवानी, सुरेंद्र निषाद मोहब्बत कश्यप धरम निषाद, उदय राम पटेल देव सिंह मंडावी, चैतराम सिन्हा, थनेश्वर सिन्हा, लूमेश गिरी समस्त ग्राम पंचायत टाहकापार,
मुकेश जैन,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 34