आरोप- भुगतान करने मांग रहे कमीशन:घटिया काम की जांच करने पहुंचे 3 एसडीओ व 2 सब इंजीनियरों को भीड़ ने पीटा, केस नहीं

बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत करजी गांव में 3 माह पहले पुलिया निर्माण का सत्यापन एसडीओ ने यह कहकर करने से इनकार कर दिया था कि काम घटिया है तो दूसरे प्रभारी एसडीओ ने सत्यापन कर भुगतान के लिए अनुशंसा कर दी।

इस पर जांच करने मौके पर पहुंचे तीन एसडीओ और सब इंजीनियर पर ग्रामीणों ने तीन माह बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं होने का आरोप लगाकर हमला कर दिया। जब पुलिस पहुंची तो उन्हें छुड़ाकर लाई। वहीं मौके से किसी तरह कार्यपालन अभियंता अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। घटना के बाद अफसरों ने केस दर्ज नहीं कराया है, जबकि थाना प्रभारी इसके लिए बैठे रहे। वहीं सरपंच ने तीन माह से निर्माण कार्य पर कमीशन नहीं मिलने के कारण भुगतान रोकने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत करजी में उधेनुपारा से कोरवापारा पहुंच मार्च पर ग्राम पंचायत ने अप्रैल में करीब 15 लाख से पुलिया निर्माण कार्य कराया था।

500 ग्रामीणाें ने की पिटाई, ईई मौका देखकर भाग निकले
500 ग्रामीणों ने आरईएस के तीनों एसडीओ और सब इंजीनियर को पीटा। ईई जितेंद्र देवांगन ने भागकर जान बचाई। आईएस के कर्मियों ने मौके से थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को सूचना दी। उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ के साथ पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। आरईएस एसडीओ और इंजीनियरों को पुलिसकर्मियों ने थाना लाया। यहां एसडीएम बालेश्वर राम व तहसीलदार सुरेश राय ने पहुंचकर जानकारी ली। इसके बाद भी अफसरों ने ग्रामीणों पर केस दर्ज नहीं कराया।

आरईएस के एसडीओ का 5 माह पहले तबादला, पालन नहीं किया
पहली किस्त साढ़े 7 लाख भुगतान हो चुका था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण को आरईएस के एसडीओ अवधेश प्रजापति ने अधूरा बता दूसरी किस्त रोक दी। प्रभारी एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता ने सत्यापन कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन कमीशन के चक्कर में जांच रोकनी बनाई है। राजपुर में आरईएस के एसडीओ अवधेश प्रजापति का तबादला 5 माह पहले हो चुका है। उन्होंने तबादला आदेश का पालन नहीं किया, उनकी जगह पर धर्मेंद्र गुप्ता भी ज्वाइन कर लिए हैं।

मजदूरी भुगतान नहीं होने का लगाया आरोप
जांच टीम के साथ मौके पर गया था। सरपंच सहित गांव के ग्रामीणों ने भुगतान नहीं होने का आरोप लगाते हुए जांच टीम पर हमला कर दिया। पहला किस्त साढ़े सात लाख रुपए के भुगतान हो चुका है। दूसरी किश्त भुगतान के लिए जांच टीम मौके पर निरीक्षण के लिए गई थी।
-अवधेश प्रजापति, एसडीओ आरईएस, राजपुर

कमीशन नहीं मिलने पर रोका है भुगतान
निर्माण कार्य पूरा हुए चार माह हो गए, लेकिन अब तक मजदूरों और निर्माण कार्य में लगी सामग्री का भुगतान नहीं हो पाया। मूल्यांकन के लिए एसडीओ और इंजीनियर पैसे मांग रहे हैं। भुगतान के लिए गांव वाले इकट्‌ठा हो गए थे।
-संजय कुमार, सरपंच, ग्राम पंचायत करजी

मुझे फाइल नहीं मिली, सचिव ने रखा है
लगाए गए आरोप निराधार हैं। मुझे फाइल नहीं मिली है। सचिव अपने पास रखा रहा। इसी कारण भुगतान नहीं हो पाया।
-अवधेश प्रजापति, एसडीओ, आरईएस, राजपुर

शिकायत पर होगी एफआईआर
अभी तक कोई भी आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है। रिपोर्ट के लिए कोई भी प्रार्थी आगे आना नहीं चाहते। जैसे कोई आगे आएंगे, तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!