हाइलाइट्स
- इंदौर पश्चिम के एसपी महेश चंद चैन ने पांच दिन में ही आदेश किया कैंसिल
- इंदौर में जवानों को रॉल कॉल के दौरान अब नहीं मिलेंगे
- एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए थे दो-दो केले देने के आदेश
- आदेश जारी होते ही जवानों को मिलने लगा था केला
इंदौर
पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद जैन (Indore West SP Mahesh Chand Jain) को रॉल-कॉल में जवानों को केले बांटने का अपना आदेश निरस्त करना पड़ा है। जवानों को केले देने की चर्चा खूब हो रही थई। सोशल मीडिया से लेकर पुलिस महकमे तक में आदेश को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थीं। केले बांटने के आदेश के पीछे एसपी की सकारात्मक सोच थी। उनका मानना था कि ला एंड ऑर्डर आदि के मामले में जवानों को कई घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है।
इंदौर पश्चिम के एसपी का मानना था कि ड्यूटी की वजह से जवान कई बार खाना भी नहीं खा पाते हैं। केला सबसे पौष्टिक आहार है। इसलिए उन्होंने वितरण का आदेश दिया था। वहीं, मामले में कई पूर्व पुलिस अफसरों का कहना था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी इस तरह के आदेश नहीं देखें और पढ़े। वहीं, केला वितरण में बजट की समस्या भी सामने आई थी। हालांकि इसे लेकर एसपी ने यहां तक कहा था कि थाना प्रभारी बिल पेश करेंगे तो वह शासन से बिलों का भुगतान करा देंगे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS