उत्तर बस्तर कांकेर 17 जून 2021ः- जिला उत्तर बस्तर कांकेर के स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यार्थियों को रोजगार कार्यालय उत्तर बस्तर कांकेर एवं टाटा कन्सलटेंसी सर्विस के संयुक्त तत्वाधान में कम्यूनिकेशन स्किल पर आॅनलाईन, डिजीटल निःशुल्क प्रशिक्षण उपरांत नियोजन, रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण एवं नियोजन प्राप्त करने के लिए आवेदक को वर्ष 2019, 2020, एवं 2021 में नियमित स्नातक उत्तीर्ण (बी.ए, बी.काम, बी.एस.सी, बी.बी.ए,) होना अनिवार्य है । आवेदक प्रशिक्षण प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार की शिक्षण संस्थान में नियमित अध्ययनरत नहीं होना चाहिए। बी.ई, बी.टेक, बी.सी.ए. एवं अन्य इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स के छात्र एवं ऐसे छात्र जिन्हांेने ओपन या डिस्टेंस कोर्स के माध्यम से पढ़ाई की है इस प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होगें। आवेदक की आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक को 40 दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत टी.सी.एस के प्रतिनिधियों द्वारा लिए गये साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के पश्चात् कंपनी द्वारा डाटा प्रोसेस कार्य एवं Voice & Chat प्रोसेस कार्य के लिए नियुक्त किया जावेगा। आवेदक को 2 से 3 घण्टे प्रतिदिन अपने स्मार्ट मोबाईल फोन द्वारा जूम ऐप पर प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इच्छुक आवेदक मोबाईल नंबर 87702-08827, 94255-16268 एवं 94077-61305 पर अथवा ईमेल आईडी employment.knk@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक/591/सुरेन्द्र ठाकुर
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS