संवाददाता – खिलेश्वर नेताम
भानुप्रतापपुर _ भारत की इतिहास में पहली बार आदिवासी समाज की बेटी द्रोपदी मुर्मू बनी राष्ट्रपति,राष्ट्रपति पद की कुर्सी तक पहुंचने के लिए द्रौपदी मुर्मू का सफर आसान नहीं रहा है. उनकी जिंदगी में कई सारे ऐसे हादसे हुए हैं, जिससे उनकी हिम्मत पूरी टूट गई. हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं माना और यही वजह है कि चुनौतियों को चुनौती देने वाली द्रौपदी मुर्मू का सफर बेहद रोचक है । द्रौपदी मुर्मू जी के जीत पर पूरे देश ने उनको बधाई दी है साथ ही आदिवासी समाज के साथ कई पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बधाइयां प्रेषित की है । राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम के बाद क्षेत्र में भी काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, जिसके चलते भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया गया इस दौरान पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, नगर के पूर्व अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर , सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान, अरविंद जैन, रमल कोर्राम, पार्षद रजिंदर रंधावा, आकाश सोलंकी, के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस मौके पर भानुप्रतापपुर विधानसभा के पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा की यह आदिवासी समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है की भारत की इतिहास में पहले बार आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति पद पर विराजमान होंगी, और देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS