नौ नए न्यायाधीशों ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. अब शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की संख्या 33 हो गई है. जानिए किसने ली शपथ.
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट को मंगलवार को नौ नए न्यायाधीश मिल गए. न्यायमूर्ति ए.एस. ओका, विक्रम नाथ, जे.के. माहेश्वरी, हिमा कोहली, बी.वी. नागरत्ना, सी.टी. रविकुमार, एम.एम. सुंदरेश, बेला एम. त्रिवेदी और पी.एस. नरसिम्हा ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
कॉलेजियम की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने इन सभी न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश पर साइन कर दिए थे. यह शीर्ष अदालत के इतिहास में पहली बार है जब नौ न्यायाधीशों ने एक साथ पद की शपथ ली.
परंपरागत रूप से नए न्यायाधीशों को पद की शपथ प्रधान न्यायाधीश के अदालत कक्ष में दिलाई जाती है लेकिन इस बार शपथ ग्रहण समारोह कोर्ट रूम के बजाए ऑडिटोरियम में हुआ.
नौ नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की संख्या 33 हो गई.
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS