संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी
नारायणपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर के द्वारा माननीय रेणुका सिंह
केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री भारत सरकार के नाम से जिला कलेक्टर महोदय नारायणपुर को एकलव्य विद्यालय छोटे डोंगर में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के अस्थिरता के संबंध में ज्ञापन सौपा। जिला सह संयोजक धनेंद्र मणि ने कहा कि
जनजातिय बहुल क्षेत्र नारायणपुर के छोटे डोंगर में एकलव्य विद्यालय में विद्यार्थियों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है, छात्र अपना पूरी समस्या बताये जब इसमें अधीक्षक सर से बात हुई तो उन्होंने भी सहायक आयुक्त को इस संबंध में 15 से अधिक बार मौखिक रूप से अवगत कराने की बात कही किन्तु सहायक आयुक्त के अधिकारी के द्वारा गंभीरता पूर्वक नहीं लिया है वही वनीता ने कहा अबूझमाड़ के एकमात्र एकलव्य आदर्श विद्यालय होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं से छात्र वंचित हो रहे हैं चुकी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिए बेहतर शिक्षा के लिए केंद्र सरकार की जो प्रोजेक्ट है अगर जमीनी स्तर पर देखें तो शून्य स्थिति है इसका पूरा छात्रों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जिसमे इस प्रकार समस्याओं का भरमार
1.शौचालय की व्यवस्था नहीं है छात्र तालाब में जा कर खुले में शौच करने हेतु मजबूर हैं।
2.छात्रों की परीक्षा नजदीक है किन्तु पढ़ाई के लिए अबतक किताब उपलब्ध नही हुआ है।
3.छात्र लगभग तीन वर्ष पहले मिले गणवेश को आज भी पहनने के लिए मजबूर है।
- भोजन कक्ष एवं रसोई कक्ष की कोई व्यवस्था नहीं है ।
5.प्रयाप्त मात्रा में जल संग्रहण की कोई व्यवस्था नहीं है।
6.ठंड ने दस्तक दे दी है किन्तु छात्रों के लिए गर्म कपड़े की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे छात्रों की स्वास्थ्य पर खतरा बना हुआ है।
7.खेल सामग्री गुणवत्ताहीन है - कर्मचारियों की कमी है।
जिसके शीघ्र कार्यवाही कर समस्याओं का निराकरण करने की मांग अभाविप ने की ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से.. जिला सहसंयोजक धनेंद्र मणि निषाद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार साहू ,नगर सहमंत्री रमाकांत भोयर, महाविद्यालय प्रमुख हेमेश पटेल, केविन, वनिता, वंदना, राजकुमारी ,हेमंता साहू, चेतना अन्य अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS