ओखर गढ़ में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ अखंड नवधा रामायण 9 दिनों तक श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की कथा सुनाने का आनंद मिलेगा

बिलासपुर मस्तुरी से अमर यादव की रिपोर्ट

मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओखर गढ़ में अखंड नवधा रामायण 31 अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया कलश यात्रा गांव के घड़ी चौक स्थल से निकाली गई वही गांव के बड़े तालाब से जल भर कर कलश की पूजा अर्चना किया गया पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे ग्राम ओखर गढ़ में अखंड नवधा रामायण की कथा सुनकर आनंद दिया जाएगा

9 नवंबर का हवन पूजन एवं 10 नवंबर को सहस्त्रधारा होगा वहीं पर यादव समाज के मुख्य मनु यादव ने बताया की प्रतीक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम ओखर गढ़ में मर्यादा श्री पुरुषोत्तम राम जी की अखंड नवधा रामायण का आयोजन रखा गया एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान में रखते हुए जहां रविवार से लेकर 9 दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की कथा का आनंद ग्रामवासी द्वारा लिया जाएगा वही ग्राम के रोजगार सहायक राजेश साहू ने बताया कि ओखर गढ़ में 8 किलोमीटर दूर दराज के मानस मंडली गायन टोली प्रभु श्री राम जी की गायन करने आते हैं और कथा प्रवचन सुनकर ग्राम वासियों खरगर को कृतार्थ है करते हैं

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!