संवाददाताः- फिलिप चाको
क्राइम मीटिंग का आयोजन
आज जिला कप्तान श्री सदानंद कुमार के नेतृत्व में विशेष क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया जिस में जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे, कप्तान महोदय ने नयी रननिति तैयार कर क्राइम को रोकने पर जोर दिया और ख़ुफ़िया तंत्र की जानकारी ली, जिस में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा सी.एस.पी. श्री मनोज तिर्की, एस.डी. ओ.पी. श्री प्रतिक चतुर्वेदी, डी. एस. पी सुश्री नवनीत कौर, डी.एस. पी श्री सोन साय मौर्य, रक्षित निरीक्षक व बालोद जिला पुलिस के समस्त थाना प्रभारीयो के साथ महत्व पूर्ण विषयो पर क्राइम मीटिंग ली.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 48