कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करें-कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू

संवाददाता-ओमप्रकाश उसेंडी

नारायणपुर- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर साहू ने कहा कि शासकीय योजनाओं के तहत् जिले में संचालित विभिन्न बैंकों को ऋण हेतु प्रस्तुत किये गये आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को बैंकों के प्रतिनिधी प्राथमिकता के साथ जांच कर स्वीकृत करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रकरण तैयार कर उनकी बारीकी से जांच करें और कोशिश करें कि आवेदन में किसी प्रकार की कमी न हो। बैठक के आरंभ में पूर्व बैठक की कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर, महाप्रबंधक उद्योग राठिया, जनपद पंचायत नारायणपुर/ओरछा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधी उपस्थित थे। 

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बैठक में बैंकों के जमा एवं अग्रीम अनुपात, केसीसी लोन, वार्षिक शाख योजना वित्तीय वर्ष का लक्ष्य निर्धारण, एन.आर.एल.एम के प्राप्त, स्वीकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। एनयूएलएम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएमईजीपी, डीआईसी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आदि की बारी-बारी से समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बैक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक में बीसी संखी एवं उसके कार्यक्षेत्र की जानकारी स्पश्ट उल्लेख करें। इसके साथ ही बैंक में आने वाले लोगों को यह भी जानकारी देवें कि बैंक में आधार पंजीयन केन्द्र संचालित है। आधार पंजीयन करवाने से षासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् मिलने वाले लाभ की जानकारी ग्रामीणों को देवंे

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!