कांकेर चारामा ब्लॉक के समस्त क्षेत्र में अल्प वर्षा के कारण फसल नष्ट हो रही है, जिससे कृषकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, ब्लॉक चारामा क्षेत्र को अल्प वर्षा, होने से फसल नष्ट हो रहा है, जिसके कारण किसान आर्थिक व मानसिक क्षति की भरपाई के लिए,शासन प्रशासन से, सूखाग्रस्त घोषित की जाए,, व उप तहसील की मांग को लेकर मंडी प्रांगण में मीटिंग रखा गया था ,इसमें मुख्य रूप से शिरकत किए विजय ठाकुर, आनंद ठाकुर नरेश नाग, सेवक जुरी ,बाबूलाल साहू ,राम प्रसाद सिन्हा ,रवि नेताम ,रूप सिंह मंडावी, रूपलाल साहू ,शिव कोर्राम राम देव नाथ ठाकुर ,एकांत दुबे धनराज सॉरी,आदि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित होकर आगे की रणनीति बनाई गई है,
सूखाग्रस्त घोषित कराने, व उप तहसील की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 18