दुर्गुकोंडल संवाददाता, टिकेश्वर नरेटी
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए ग्राम के सरपंच धनेश नरेटी, उपसरपंच बिसाहू राम मरकाम, अशोक नरेटी ,सदा राम यादव ,अनेसिंग नरेटी RHO गौतम रंगारे व ग्राम गायता ने भूमि पूजन किया गया।
सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को साकार करते हुई, सरपंच, सचिव उप सरपंच सभी के सहयोग से आज योग भवन का भूमि पूजन किया गया, स्वास्थ्य शरीर के लिए, योग बहुत जरूरी है,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 23