ब्यूरो चीफ मुकेश जैन
कांकेर जिले के टहकापार महादेव घाट मंदिर परिसर में सुबह से ही सैकड़ों भक्तों वं कांवड़ियों ने भोलेनाथ शंकर भगवान की पूजा आराधना कर जल अभिषेक किया गया भोलेनाथ की जय कारे की गूंज के साथ जयकारे लगाए,
मंदिर प्रांगण में ग्राम वासियों ने एकत्र होकर हवन पूजा। किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत कीये, ग्राम सरपंच माखन सिंह ठाकुर, उपसरपंच लिलाराम सिंन्हा ,ग्राम पटेल सत्यनारायण साहू ,गोविंद राम पटेल ,विश्वनाथ भास्कर देव सिंह मंडावी, रिकेश्वर हिरवानी, धरम सिंह निषाद ,संजय कौशल, वेद राम कुमार साहू, हरक कुंजाम ,कमल साहू, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे,,,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 25