संवाददाता – परेश तरफदार
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कांकेर पखांजूर से,
नक्सलियों ने लगाई बैनर पोस्टर,
पखांजूर मरोड़ा से बेलगल जाने वाले मार्ग पुलिया के बीच में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाई,
बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत, पहली बार,
नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर, क्षेत्र के ग्रामीणों से उन्होंने अपील की आदिवासी आंदोलन को समर्थन दें ,और ठेका मजदूरों का विरोध करे, नक्सली बैनर लगने से क्षेत्र में दहशत, पहली बार इस क्षेत्र में नक्सली बैनर लगाया गया,
नक्सली बैनर लगने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है,
ग्रामीणों में दहशत का माहौल,
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 25