संवाददाताः- नरेश नाग
कांकेर sp शलभ सिन्हा के निर्देश पर यातायात प्रभारी हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार NH 30 पर दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है हाईवे पेट्रोलिंग टीम सुबह-सुबह NH 30 लखनपुरी से चारामा मार्ग पर स्टूडेंट और लोगों को सड़क पर एक्सरसाइज ना करने की समझाइश दी गई , हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं ना हो प्रयासरत है सड़क पर सभी दुकानों के सामने बड़ी-बड़ी फाइवा टेलर ट्रक और चार चक्का वाहन को अंयत्र पार्किंग न करने की हिदायत व चलानी कारवाई की जा रही है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 42