By-Mukesh jain
कांकेर ब्रेकिंग- NH 30 में अभी अभी हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेलगरा में तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, एक ग्रामीण की मौत, एक ग्रामीण फंसा। पुलिस मौके के लिए रवाना। चारामा थानाक्षेत्र का मामला।
नेशनल हाईवे 30 में सड़क दुर्घटना का सिलसिला लगातार जारी है एक बार फिर दुर्घटना जनक्षेत्र तेलगरा में दर्दनाक हादसा हुआ है अनियंत्रित होकर एक दुकान में तेज रफ्तार हाइवा जा घुसी है घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई वहीं एक अभी भी फंसा हुआ है मौके पर यातायात पुलिस और चारामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश व्याप्त है दरअसल वाहन वाहनों को बेहद तेज गति से सघन क्षेत्रों में भी दौड़ आते नजर आते हैं जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। इस घटना मैं कितना नुकसान हुआ है अभी तक इसका अनुमान नहीं लग पाया है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS