कागज तक ही रह गया ‘विकास’, पोस्टमार्टम के लिए शव को चारपाई पर ले गई पुलिस, रास्ते में लाइट तक नहीं थी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाश चारपाही पर इसलिए लानी पड़ी क्योंकि घटना स्थल तक एम्बूलेंस का पहुंचना नामुमकिन था. पुलिस को भी अपना वाहन रास्ते में ही छोड़ना पड़ा था.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri, Madhya Pradesh) के लुकवासा में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक मृतक के शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने के लिए पुलिस को शव चारपाही पर रखकर ले जाना पड़ा. इतना ही नहीं पुलिस को लाठी और टॉर्च के सहारे पीएम हाउस तक का सफर तय करना पड़ा. दरअसल ये तस्वीरें यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि शिवपुरी की लुकवासा पंचायत में किस स्तर तक विकास कार्यों को दरकिनार किया जा रहा है.

दरअसल लिलवारा निवासी रामकृष्ण पुत्र गोविंदा प्रजापति उम्र 45 साल रविवार को घर से निकले तो लौट कर वापिस घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने जब उनकी तलाश की तो देर रात उनके कपड़े लिलवारा के पास स्थित सिद्धपुरा के तालाब के पास रखे मिले. परिजनों ने जब तालाब में उतरकर देखा तो रामकृष्ण का शव तालाब में मिला. जिसे परिजनों ने बाहर निकाल लिया.

जूते-मौजे उतार कर हाथ में लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

रात करीब 11 बजे परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस अपने वाहन से घटना स्थल की तरफ रवाना हुई लेकिन रास्ता खराब होने के कारण पुलिस को अपना वाहन रास्ते में ही छोड़ना पड़ा और अपने जूते-मौजे तक उतार कर हाथ में लेने पड़े, तब कहीं जाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद लाश बरामद कर शव को चारपाही पर रख कर ग्रामीणों और परिजनों की सहायता से कंधों पर करीब एक किमी से अधिक चलना पड़ा. यह सफर लाठी और टॉर्च की सहायता से तय किया गया क्योंकि रास्ते में बड़े और गहरे गड्ढे होने के कारण लाठी से उन्हें देखा गया और रास्ते में कोई भी लाइट न होने की वजह से टॉर्च की मदद ली गई.

दस्तावेजों में मरम्मत पर खर्च

सूत्रों की माने तो पंचायत द्वारा उक्त रास्ते को दुरूस्त कराने के नाम पर दस्तावेजों में खर्च भी किया गया है, लेकिन धरातल पर आज तक रास्ते के हालात नहीं सुधरे हैं. इस रास्ते की सहायता से सैंकड़ों ग्रामीण लुकवासा से लिलवारा तक का सफर तय करते हैं.

पुलिस ने कहा एम्बूलेंस पहुंचना था नामुमकिन

थाना प्रभारी ने बताया कि लिलवारा के रहने वाले एक ग्रामीण की लाश तालाब में मिलने की जानकारी उनके परिजनों ने देर रात हमें दी थी, बॉडी परिजन ही तालाब से बाहर निकाल चुके थे। हमने मर्ग कायम कर लिया है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतक नहाने के उद्देश्य से तालाब में उतरा होगा. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाश चारपाही पर इसलिए लानी पड़ी क्योंकि घटना स्थल तक एम्बूलेंस का पहुंचना नामुमकिन था. पुलिस को भी अपना वाहन रास्ते में ही छोड़ना पड़ा क्योंकि पूरे रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे थे और पानी भरा हुआ था.

ये भी पढे़ं- 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!