संत कालीचरण को मध्यप्रदेश के खुजराहो से गिरफ्तार किया गया था.
महात्मा गांधी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के चलते रायपुर की एक अदालत ने कालीचरण महाराज को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कालीचरण को गुरुवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था. गुरुवार की शाम ही उन्हें रायपुर की एक अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. कोर्ट में करीब 55 मिनट तक बहस चली, जिसके बाद कालीचरण पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. 1 जनवरी को उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.
महात्मा गांधी के लिए कहे अपशब्द, रायपुर में दर्ज हुआ मामला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद के कार्यक्रम में कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिए थे और इसी दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया था. महात्मा गांधी को लेकर दिए गए कालीचरण के बयान पर देशभर में उनकी आलोचना हुई और उनके खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज किया गया था. रायपुर में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रमोद दुबे ने कालीचरण के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था.
इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया. कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद से ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. मिश्रा ने इस कार्रवाई को संघीय ढांचे के खिलाफ बताया. हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस की कार्रवाई के समर्थन में दिखे. बघेल ने पुलिस के इस कदम को जायज ठहराते हुए नरोत्तम मिश्रा पर ही सवाल दाग दिया. भूपेश बघेल ने मिश्रा से सवाल किया कि और पूछा, बाबा की गिरफ्तारी से मिश्रा खुश हैं या नाराज? पहले इसका जवाब दें.
क्यों हुई कालीचरण की गिरफ्तारी?
कालीचरण महाराज ने रायपुर के रावण भाटा मैदान में धर्म संसद नाम से आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को सलाम किया था. कालीचरण ने कहा था, “मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं, जिसने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की थी.” इसी दौरान कालीचरण ने गांधी जी कई अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया और उन्हें विभाजन का जिम्मेदार बताया.
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS