ब्यूरो चीफ मुकेश जैन
नारायणपुर – खाद की कमी व अन्य संकट से जुझ रहे प्रदेश के किसानो की समस्याओ को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर भाजपा किसान मोर्चा नारायणपुर के बैनर तले विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन, पार्टी कार्यालय के सामने किया गया ,इस दौरान पूर्व शिक्षामंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने, कहा की आज किसान सहित प्रदेश का हर व्यक्ति कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से अपने को ठगा महसूस कर रहा है,खेती के समय मे किसानो को खाद की कमी से जुझना पड़ रहा है ,सोसायटी मे खाद नही मिल रही है ,और दुसरी ओर खुले बाजार मे खाद की ऊंचे दामो मे बिक्री हो रही है, यह सब कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से हो रहा है, वही सरकार मे आने से पहले बड़ी बड़ी घोषणाओं का पिटारा खोल कांग्रेस ने जनता को गुमराह कर वोट बटोरने का काम किया,
जिला भाजपा संगठन प्रभारी भरत मटियारा व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन ने सम्बोधित करते हुये कहा, भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है आये दिन प्रदेश मे कोई ना कोई घटनाएं घट रही जिससे प्रदेश का कोई वर्ग भी अछुता नही है और सरकार के सेहत मे कोई फर्क नही पड़ रहा है वही जिन वादो व घोषणा पत्र के दम पर कांग्रेस सरकार सत्ता मे आयी आज वो वादे महज ढ़कोसला साबित हो रहे है, सरकार की गलत नीतियो के चलते प्रदेश का किसान परेशान है ,वही प्रदेश के युवा ढाई साल से बेरोजगारी भत्ता का इंतजार करते बैठे है,
भाजपा नेता गौतम गोलछा,रुपसाय सलाम,संतोष बघेल,नारायण मरकाम,निर्देश दीवान ने भी अपने सम्बोधन मे प्रदेश की भूपेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया वही ,झूठे सपने दिखाकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम करी है
राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौपा गया।इस अवसर पर रतन दुबे,संजय नंदी,सुखराम पोडियाम,सागर साहू,जागेश्वर ठाकुर,जयप्रकाश शर्मा,कमलजीत आहुजा,मंगडू नूरेटी,उत्तम जैन,बिन्देश महावीर,मनीराम मानिकपूरी,खितेश मौर्य,मरण शील,प्रभूनाथ देवांगन,प्रताप मंडावी,संतनाथ उसेंडी,प्रवीण सांखला,सुदीप झा,जैकी कश्यप,अभिषेक बेनर्जी,संजय तिवारी,विजय तिवारी,पंकज जैन, राजेश साहू उमाकान्त कश्यप,रीता मंडल,संध्या पवार,अनिता कुरेटी,प्रमिला प्रधान, सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के किसान व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS