कैबिनेट मीटिंग से पहले CM शिवराज के मंत्रियों को निर्देश, कहा- प्रभार जिलों में खाद की आपूर्ति करें सुनिश्चित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की अध्यक्षता में आज (मंगलवार) को कैबिनेट बैठक होनी है (MP Cabinet Meeting). बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल को संबोधित किया. बैठक में सीएम ने कहा कि पातालपानी रेलवे स्टेशन (Patalpani Railway Station) का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने मंत्रियों को प्रभार के जिलों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा के निर्देश दिए हैं. साथ ही 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक सुशासन पर्व मनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अब इंदौर के पातालपानी स्टेशन का नाम भी बदला जा रहा है. इस स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या मामा रेलवे स्टेशन (Tantya Mama Railway Station) किया जा रहा है. यह ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है. आज सीएम ने इस पर कहा कि नाम बदले के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. 4 दिसंबर को पातालपानी में एक भव्य कार्यक्रम होगा.

टंट्या भील की स्मृति में निकाली जाएंगी दो कलश यात्राएं

सीएम ने कहा कि खंडवा के बड़ौदा अहीर और सैलाना से दो कलश यात्राएं टंट्या भील की स्मृति में कलश में माटी लेकर निकलेंगी. यह यात्रा 4 दिसंबर को इंदौर के पातालपानी में खत्म होगी. यात्रा खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन होते हुए इंदौर (पातालपानी) पहुंचेगी. टंट्या मामा आदिवासियों के नायक माने जाते हैं. पातालपानी उन्हीं की कर्मस्थली है. अब तक इंदौर के स्टेशन का नाम पातालपानी था लेकिन अब इसे बदला जा रहा है.

मिल सकता है खेती के लिए मिली पट्टे की जमीन बेचने का अधिकार

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सौर ऊर्जा से पैदा होने वाली बिजली खरीदने के लिए राज्य सरकार गारंटी दे सकती है. इसके अलावा खेती के लिए मिली पट्टे की जमीन बेचने का अधिकार (Right To Sell Leased Land for Agricultural Use) जल्द ही मिल सकता है, आज प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इसका मसौदा पेश किया जाएगा, जिस पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा, वहीं सौर ऊर्जा पार्क से होने वाली बिजली को खरीदने की भी सरकार गारंटी देगी

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!