कोयलीबेड़ा 18 पंचायत के 68 गांव के पालक -बालक संघर्ष समिति एवं बेरोजगार संघ के बेनर तले हजारो ग्रामीण एवं छात्र छात्राए रैली , सभा कर मुख्यमंत्री , राज्यपाल तथा शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार कोयलीबेड़ा को ज्ञापन सौपा गया, इनकी तीस प्रमुख मांग
- पालक/बालक संघर्ष समिति एवं बेरोजगार संघ के बेनरतले सभा एवं रैली का आयोजन कर शिक्षा समस्याओं एवं पूर्व मे दिये गये ज्ञापनो पर चर्चा किया गया, मांग पूरा नहीं होने के कारण पुनः बिन्दुवार ज्ञापन तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु आपकी ओर सादर सम्प्रेषित है 1 हायर सेकेन्डरी स्कुल कोयलीबेड़ा में सत्र 2021 मे 12वीं पास 61 विद्यार्थी एवं सिकसोड़ हायर
सेकेन्डरी स्कुल के 38 विद्यार्थी लगभग 100 विद्यार्थी को कालेज में दाखिला दिया जाय।
2 कोयलीबेड़ा में कालेज खोला जाय।
3.33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत पाने वाले सभी विद्यार्थियों को स्थानीय कालेज में एडमिशन दिया जाय। - महाविद्यालय अतागढ़, पखांजुर, दुर्गकोन्दल, भानुप्रतापपुर समेत बस्तर संभाग के सभी महाविद्यालय में सीट बढ़ाया जाय
- बस्तर विश्वविद्यालय को महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय नाम दिया गया है, चूकि बस्तर हमारी पुरानी
विरासत है इसलिए बस्तर विश्वविद्यालय ही नाम रहने दिया जाय। - प्री मेटिक बालिका छात्रावास कोयलीबेड़ा 50 सीटर का भवन गुणवत्ताविहीन बनाने वाले जिम्मेदार ठेकेदार एवं कर्मचारी पर कार्यवाही हो, भवन को आवश्यक मरम्मत कर बालिका छात्रावास को संचालित किया जाय।
- कोयलीबेड़ा क्षेत्र के आश्रम / हास्टल को खोला जाय एवं एडमिशन लिया जाय।
- बालिका आश्रम कोयलीबेड़ा बालिका आश्रम कोयलीबेडा
कक्षा 01 से 05 तक 100सीट बढ़ाया जाय। कक्षा 06 से 10 तक 100सीट बढ़ाया जाय।
प्री मेट्रिक बालिका छात्रावस कोयलीबेड़ा कक्षा 11 से 12 तक 50सीट बढ़ाया जाय।
प्री मेटिक बालका छात्रावस कोयलीबेड़ा कक्षा 06से 12 तक 100सीट बढ़ाया जाय। - कोयलीबेडा क्षेत्र के समस्त आश्रम / छात्रावासो में शासन के नियमानुसार अधीक्षक पोस्टिंग किया जाय, अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षको को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार न दिया जाय, बच्चो का पढाई प्रभावित होता है।
- स्थानीय बेरोजगारों को शिक्षक / चपरासी सहायक ग्रेड3 एवं अन्य रिक्त पदो में भर्ती किया जाय।
- प्रायमारी के 94 स्कुलो में कक्षा 01 से 05 तक अलग-अलग रूम में कक्षाएं संचालित होना
चाहिए. 1रूम में 2कक्षाएं संचालित नही होना चाहिए।
12 हाई स्कुल कड़में एवं हायर सेकेन्डरी स्कुल सिकसोड़ में भवन नहीं है, भवन स्वीकृत किया जाय, कोयलीबेड़ा का निर्माणाधीन भवन को जल्द पूरा किया जाय। 13. कन्य मिडिल स्कुल कोयलीबेड़ा को कन्य हायर 14. कोयलीबेड़ा में अंग्रेजी माध्यम का स्कुल खोला जाय। केन्डरी स्कुल का दर्जा दिया जाय। - अनियमित कर्मचारियों का वेतन 20 हजार रूपये से उपर हो, अथिति शिक्षक, स्वीपर, चपरासी को
रेगुलर किया जाय। - उच्च शिक्षा में फिस सरकार ही वाहन करे।
- सभी भर्तिया रोजगार कार्यालय से ही हो।
18 नया शिक्षा नीति रद् हो। - वैज्ञानिक शिक्षा नीति, एवं मातृभाषा, गोन्डी, हल्बी स्थानीय भाषा में प्राथमिक शिक्षा मिले।
20 छात्र / छात्राओं के छात्रवृत्ति में वृद्धि किया जाय। - अनिवार्य पास करने की नीति बन्द हो
- हाई स्कुल बडपारा एवं हाई स्कुल कौड़ोसालेभाठ को हायर सेकेन्डरी स्कुल का दर्जा दिया जाय।
- सभी स्कुलो में खेल मैदान की व्यवस्था हो तथा खेल टीचर नियुक्त किया जाय।
- सभी आश्रम छात्रावास एवं स्कुलो में बाउन्डीवाल निर्माण किया जाय तथा जर्जर भवनो को मरम्मत किया जाय।
- कोयलीबेडा हायर सेकेन्डरी खेल मैदान को खेल उन्मुक्त खेल मैदान बनाया जाय एवं कीड़ा परिसर जैसे सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध हो।
- सभी स्कुलो में बिजली, पानी की व्यवस्था हो। इस हेतु संकुल स्तर पर सर्वे किया जाय।
27 महिला / पुरुष आईटी आई खोला जाय। - कोयलीबेड़ा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार एवं प्रशिक्षण दिया जाय।
- शासकीय कालोनी कोयलीबेडा जिसमें शिक्षक निवासरत है उन्हें मरम्मत किया जाय।
- चारगांव आश्रम का भवन जल
्दी बनाया जाय।
इस तरह ये कोयलीबेड़ा ब्लाक की मांग रखी गयी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 17