कांकेर – जिले में कोविड-19 के कारण मृत्यु हुए व्यक्तियों के परिजनों और आश्रितों के निकट संबंधी को राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण द्वारा 50 हजार रूपये का आर्थिक अनुदान सहायता राशि दिया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने जानकारी दी है कि इस संबंध में जिले के सभी तहसीलों में आवेदन पत्र लिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 के राहत एवं आपदा शाखा से संपर्क किया जा सकता है। मोबाईल नंबर 91713-76345, 76479-70445 एवं 94079-67390 से भी संपर्क किया जा सकता है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 38