कलेक्टर चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदाय कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत भैंसाकन्हार (क) में कॉउंसलिंग कैम्प का आयोजन किया गया। काउंसलिंग में ग्राम पंचायत कच्चे, साल्हे, भैंसाकन्हार (क) एवं पर्रेकोड़ो के युवाओं से 105 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 29 आवेदन, लोडर ऑपरेटर के 16, सिक्योरिटी गार्ड के 33, कामर्शियल व्हीकल के 21 एवं सिलाई के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए। काउंसलिंग के दौरान ग्राम पंचायत भैंसाकान्हार (क) के सरपंच महेश्वर वट्टी, लाइवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर के सहायक परियोजना अधिकारी सुनील नेताम, कॉलेज स्टॉफ वेद कौशिक, मोनिका विश्वकर्मा, गोविंदा बघेल एवं रोहित रजक तथा ग्रामवासी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 24