खाद में मिलावट का भंड़ाफोड़ःडीएपी में मिलाया जा रहा था सॉइल कंडीशनर,कृषि विभाग ने दी दबिश,116 बोरी मिलावटी खाद जब्त

धमतरी संवाददाता :-घनश्याम साहू

राज्य में इन दिनों किसान कृषि कार्य मे व्यस्त है वही खाद की लगातार समस्या देखी जा रही वही कालाबाजारी की गोरखधंधा जोरो पर हौ जिसका जिताजागता उदहारण देखने को मिल रहा रहा ताजा मामला कुरूद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परखंदा में डीएपी खाद में सॉइल कंडीशनर की मिलावट किए जाने का मामला है.जानकारी मिलने पर कृषि विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है.कृषि विभाग ने परखंदा के रहने वाले शोभाराम निर्मलकर के घर पर 550 बोरी सॉइल कंडीशनर (भूमि क्रॉप साइंस, जलगांव महाराष्ट्र) का रखा हुआ पाया.जिसके घर पर यह मिलावट की जा रही थी.
दरसअल कृषि विभाग के टीम को कुरुद विकासखंड के ग्राम परखंदा में शोभाराम निर्मलकर के घर पर बिरला बलवान डीएपी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पैकेजिंग की सूचना मिली थी.जिसके बाद एसएडीओ कुरूद एस.के.साहू सहित कृषि विभाग की टीम ने शोभाराम के घर दबिश दी.मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम ने मिलावट की जानकारी को सही पाया.टीम ने कार्रवाई करते हुए 116 बोरी मिलावट युक्त डीएपी खाद और 434 बोरी भूमि सुपर सोना सॉइल कंडीशनर को जब्त किया है.इसके साथ ही टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.जांच में कई खुलासे होने की बात आ रही सामने


इस मामले को लेकर शोभाराम निर्मलकर का कहना है कि उनके गांव के ही रिश्तेदार बुधारू निर्मलकर ने यह जखीरा रखवाया है.दोनों के बीच इसे रखने के एवज में किराया देने को लेकर बातचीत हुई थी.उनका कहना है कि इसके पीछे की मंशा वह समझ नहीं पाया था रिश्तेदार है करके भरोसा करके जगह दे दिया था.अब शोभाराम पुलिस से शिकायत करने की बात कह रहा है.
इधर,शोभाराम के रिश्तेदार बुधारू निर्मलकर ने खाद को लेकर कोई जानकारी नहीं होने का पल्ला झाड़ दिया.उन्होने कहा कि कुरुद क्षेत्र के नवागांव के रहने वाले उनके दोस्त टकेश्वर और प्रीतम नाम के दो व्यक्तियों ने इसे रखने के लिए कहा था.बड़े माफियाओं के हाथ होने की आंशका है भारी मात्रा में खाद की मिलावट का पता चलने के बाद अब क्षेत्र के किसानों में तरह-तरह की चर्चाए शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही इस गोरखधंधें में किसी बड़े माफियाओं के हाथ होने की आंशका जताई जा रही है.जिसमे किराये की लालच में किसान पीस रहा कुरूद क्षेत्र में इससे पहले इतनी बड़ी मात्रा में खादों पर मिलावट की खबर नहीं थी.ऎसे में ये बड़ा सवाल है कि आखिर किसानों के जेब में डाके के साथ-साथ फसलों से खिलवाड़ कौन कर रहा है ? अब देखना यह होगा इन दोषियों पर कब तक करवाई होती है

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!