धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा के एक छोटे से गांव चिरपोटी(भखारा)के रहने वाले श्री रघुनाथ साहू के सुपुत्र खिलेश साहू इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, साहू समाज और सार्वजनिक जीवन में अपनी अमिट छाप बनाय रखे है इसे के चलते खिलेश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है खिलेश ने कहा की जो दायित्व उन्हें साहू समाज ने आशा विश्वास के साथ प्रदान की है उसमें शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा और समाज की सेवा निरंतर करता रहूंगा
खिलेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाय जाने पर परिवार वाले, मित्र मंडल और उनके शुभचिंतको ने उन्हें बहुत बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 109