आशंका है कि दोनों ने हफ्तेभर पहले ही फांसी लगा लिया था।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक हफ्ते से लापता प्रेमी जोड़े ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। दोनों के धड़ पेड़ पर लटके हुए मिले, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा सड़कर जमीन पर गिरा मिला। मामला छूरा थाना क्षेत्र के जतमई जंगल का है।
पुलिस ने युवक का नाम मिथलेश (26) और युवती का नाम दामिनी (21) बताया है। दोनों ही पिछले एक सप्ताह से लापता थे। प्रेमी जोड़ा जंगल के पास स्थित करकरा गांव का रहने वाला था। पुलिस अब तक इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर ही जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने करीब एक हफ्ते पहले ही फांसी लगा ली थी।
सड़ चुकी हैं दोनों लाशें
पुलिस को इस बात का पता तब चला, जब शुक्रवार सुबह गांव के ही लोग जंगल गए हुए थे। ग्रामीणों ने ही दोनों की लाश को देखा। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों शव सड़ चुके थे। पेड़ पर दोनों के धड़ लटक रहे थे, बाकी का हिस्सा पेड़ के ही नीचे गिरा था। मौके से काफी बदबू भी आ रही थी।
परिजन से पूछताछ करेगी पुलिस
घटना की खबर युवक-युवती के परिजनों को भी दी गई थी। पुलिस अभी परिजनों से पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि विस्तार से जांच होने और परिजन से पूछताछ के बाद ज्यादा जानकारी सामने आ सकेगी। ग्रामीणों ने ही पुलिस को बताया है कि दोनों की बीच प्रेम प्रसंग था।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS