इस आयोजन में रिकॉर्ड 22 लोगों ने गायत्री दीक्षा संस्कार गुरु मंत्र लेकर नशा पान एवं मांसाहार का त्याग किया और जीवन के परम लक्ष्य प्राप्ति की ओर अपना कदम बढ़ाया इस अवसर पर गायत्री परिवार विकासखंड बस्तर के श्री शंभू नाथ नाग, बलदेव मरकाम, ज्ञान प्रकाश कश्यप ,माहंगू राम बघेल जितेंद्र सोरी,निलेश कश्यप, धरमु राम कश्यप,दुर्गे कश्यप , रामनाथ सरफे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधक गण उपस्थित थे। रोतमा क्षेत्र में धर्मांतरण पर भी प्रहार करने का कार्य गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है जो कि बस्तर वासियों के लिए एक प्रकाश स्तंभ की भांति अपनी सेवाएं लोक जागरण एवं राष्ट्र जागरण का कार्य धर्म तंत्र के माध्यम से किया जा रहा है ।जो कि प्रेरणादाई और सराहनीय है। गायत्री परिवार के प्रवक्ता श्री विजय सिंह ध्रुव ने बताया गायत्री परिवार द्वारा लगातार लोगों के आध्यात्मिक विकास के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं एवं नशा पान और सामाजिक कुरीतियों से समाज को मुक्त करने का कार्य किया जाता रहा है।आने वाले दिनों में भी गायत्री परिवार इस क्षेत्र में बहुत से कार्य करेगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS