छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के चारामा ब्लाक के ग्राम पंचायत टाहकापार में हरेली के पावन अवसर पर गौठान में विधि विधान से पूजा पाठ कर भगवान इष्ट देव से सभी की मनोकामना सिद्धि के लिए विनती की गई, पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत किए, ग्राम सरपंच माखनसिंह ठाकुर ,उपसरपंच लीलाराम सिन्हा, गोठान समिति के अध्यक्ष कुंजलाल जैन ,ग्राम पटेल सत्यनारायण साहू, ग्राम सचिव रोहित नेताम , वरिष्ठ नागरिक रुखू राम मंडावी ,पूर्व सरपंच किरण सिंह मंडावी, उदय राम पटेल ,प्रदीप नेवेंद्र , ग्राम गायता खामसाह मंडावी , पंच पुन्नालाल जुर्री, उदय राम साहू व समस्त ग्रामीण गौठान में उपस्थित होकर पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाएं,,,,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 28