ग्रामीणों की समृद्धि से ही राज्य की खुशहाली-संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी

नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मांडरादरहा में सोमवार को जन चौपाल आयोजित किया गया, जिसे संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि ग्रामीणों के स्थानीय व छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्या को सुन कर यथासंभव निराकरण का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही जन चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि जिले में ग्रामीण सचिवालय भी नियमित रूप से आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें शामिल हों और योजनाओं को समझकर उसका लाभ उठायें। ग्रामीणों को ग्राम सभा में भी उपस्थिति रहने के लिए समझाईश दिया गया।


          जन चौपाल को संबोधित करते हुए  संसदीय सचिव शोरी ने कहा कि ग्रामीणों की समृद्धि में राज्य की खुशहाली है, ग्रामीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। गौठानों में गोबर की खरीदी हो रहा है, इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहें है, वर्मीकम्पोस्ट बनाकर खेती में उपयोग किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान के बदले अन्य लाभकारी फसलों की खेती करने वाले किसानों के साथ ही वृक्षारोपण करने वाले किसानों को भी आदान सहायता दिये जाने का निर्णय लिया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को वर्ष में 06 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी विकासखण्डों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं, जिसमें गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संस्कृति, तीज-त्यौहार को भी संरक्षित करने व बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।

 संसदीय सचिव शोरी ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत मांडरादरहा के आश्रित ग्राम डब्बीपानी में रामनाथ के घर से दयालू घर तक सीसी रोड निर्माण, मांडरादरहा के पुराना पारा में सामुदायिक भवन निर्माण एवं मांडरादरहा के आदिवासी लया-लयोर नर्तक दल के लिए 10 हजार रूपये, ग्राम चारभाटा के नाटक मंडली को सामग्री खरीदने के लिए 10 हजार रूपये, ग्राम शामतरा में घोटूल निर्माण, ग्राम देवडोंगर में गोंडवाना समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा किया। इस अवसर पर उनके द्वारा ग्राम   डब्बीपानी में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया।


             कार्यक्रम को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जनपद पंचायत नरहरपुर के अध्यक्ष श्रीमती संजूलता नेताम, चन्द्रकांत ध्रुवा, सुनील गोस्वामी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोहिदास शोरी, अनिता वट्टी, इंदलसिंह तारम, शशिकला जैन, पर्बतसिंह तारम, प्रमोद कुंजाम, मो. कासिम, पुरूषोत्तम पाटिल, ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती इंदू नेताम सहित ग्रामीणजन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मोजूद थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!