संवाददाता फिलिप चाको
छत्तीसगढ़ राजनांदगाव जिले के अर्जुनी धान खरीदी केंद्र में प्रदेश कॉंग्रेस की गठित निगरानी समेती व, हमारी टीम ने सबसे पहले अर्जुनी पहुँच कर निरिक्षण समिति और किसानो से मिलकर उन्की समस्या और धान खरीदी केन्द्र का जायजा लिया, किसानो ने इस बार भूपेश सरकार की व्यवस्था को अच्छा और सरल बताया ,उन्हे धान बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रही है, नये ख़रीदी केन्द्रो के बढ़ जाने से किसानो को रात रात भर जागने और परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ रही है ,किसान इस से काफी संतुष्ट नज़र आ रहे है,निगरानी समिति व जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू से हमारी टीम ने जानना चाहा की किसानो को दी जाने वाली सुविधा अर्जुनी मंडी में शासन की नियमों का पालन हो रहा है,
मंडी प्रबंधन से संबधित कोई शिकायत नहीं पायी गयी, मदन साहू ने कहां की इस बार विपक्ष के पास धान ख़रीदी को लेकर कोई मुद्दा ही नहीं बचा है, किसान भूपेश सरकार की योजना से संतुष्ट है,
CG FIRST NEWS फिलिप चाको की ग्राऊंड रिपोर्ट
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS