ग्राम जेपरा में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करवाने हेतु शासन और प्रशासन स्तर पर माँग रखने और आगे की रणनीति तैयार करने “महाविद्यालय संघर्ष समिति जेपरा” का गठन किया गया

ब्यूरो चीफ-मुकेश जैन

ग्राम जेपरा में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करवाने हेतु शासन और प्रशासन स्तर पर माँग रखने और आगे की रणनीति तैयार करने “महाविद्यालय संघर्ष समिति जेपरा” का गठन किया गया औरराजेंद्र सलाम पूर्व सरपंच गितपहर ग्राम पंचायत को अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष के रूप में जितेंद्र कुमार साहू हाराडुला और गोपाल गजेंद्र के साथ चित्रकांत सिन्हा महासचिव मनोनीत*
ग्राम जेपरा में विगत कई वर्षों से शासकीय महाविद्यालय की माँग की जा रही है और अभी तक महानदी इस पार अभी तक महाविद्यालय प्रारंभ नही हो पाने से क्षेत्र में असंतोष है एवं लगातार क्षेत्र में इसकी माँग की जा रही है।
शिक्षा का केंद्र बिंदु ग्राम जेपरा है जहाँ वर्षों पूर्व हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है और कालेज की माँग अविभाजित मप्र के समय से किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ बनने के बाद उम्मीद थी कि अतिशीघ्र वर्षों पुरानी महाविद्यालय की माँग पूरी होगी पर कारण वश नही हो पाया है । विगत वर्ष महाविद्यालय खोले जाने सम्बंध में विभागीय कार्यवाही भी हुई , स्थल जाँच कर अनुशंसा सहित प्रतिवेदन भी भेजा गया है और शासन स्तर में बजट में शामिल करने की कार्यवाही भी हुई है पर शामिल नही हो पाने से प्रारम्भ नही हो पाया है।
प्रदेश में नई सरकार के आने से क्षेत्र के लोग आशान्वित है कि ग्राम जेपरा में अतिशीघ्र ही कालेज शासन द्वारा प्रारंभ की जाएगी और शासन स्तर तक अपनी बात को रखने के लिए इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण और ग्रामीण जन ग्राम जेपरा में आज बैठक आयोजित कर “महाविद्यालय संघर्ष समिति जेपरा का गठन किया गया है और इसके अध्यक्ष के रूप में श्री राजेंद्र सलाम पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष निवासी गितपहर को मनोनीत किया गया है और उपाध्यक्ष के लिए हाराडुला निवासी श्री जितेंद्र कुमार साहू और श्री गोपाल गजेंद्र को मनोनीत किया गया , जेपरा के श्री चित्रकांत सिन्हा महासचिव बने । कोषाध्यक्ष श्री बसंत साहू , संरक्षक श्री रामकुमार रायस्त और राजाराम मरकाम सहित सचिव श्री हज़ारी प्रसाद सिन्हा के साथ मार्गदर्शक श्रीआनंद मरकाम और श्री धनराज नागराज को बनाया गया ।
आज की बैठक में ग्राम जेपरा में
ग्राम पंचायत जेपरा के सरपंच श्री भागवत नेताम और सुरहीपाठ ग्राम उत्थान समिति जेपरा के अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मनोनीत पदाधिकारी के साथ ग्राम पंचायत जेपरा और आसपास के जनप्रतिनिधि , ग्राम उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री नारद काँगे , उपाध्यक्ष व्ही के साहू , लीलादास दुबे , कोषाध्यक्ष उमेश सोनवानी , कार्यकारिणी सदस्य के आर गंगासागर , सुरेश साहू , भूनेश्वर काँगे , मनोहर साबे , ड़ी आर नागे ,भोलू (परमानंद)गजभिए , रोशन सार्वा , महेश साबे ,प्रकाश सिन्हा , झरिहार सिन्हा , होमेश्वर ध्रुव , मंगल राम , गरीब राम एवं छात्र नेता देवेश कुमार निर्मलकर सहित अन्य सदस्य शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में कहा कि कई जगह लोग बैठक कर कालेज खोले जाने के संबंध अपनी माँग रख रहे हैं और उनकी माँग पर उन्हें कुछ नही कहना है क्योंकि सभी को अपनी अपनी माँग रखने का अधिकार है पर जो सही है उसकी ही माँग मानी जावेगी साथ में कहा गया कि
पूरे क्षेत्र की जनता , जनप्रतिनिधि और शासन – प्रशासन के अधिकारी जानते हैं कि शिक्षा का केंद्र बिंदु “ग्राम जेपरा “ है और कालेज ग्राम जेपरा में खुले जहां पूर्व से संशाधन उपलब्ध है । बैठक में सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ दिवाली के बाद बैठक कर आगे की कार्यवाही की जावेगी निर्णय लेकर बैठक समाप्त की गई।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!