ग्राम पंचायत जेपरा और सुरही पाठ ग्रामोत्थान समिति जेपरा द्वारा हेल्पेज इंडिया सहयोग से सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा ग्राम जेपरा के हाईस्कूल में आयोजित कोविड वेक्सिनेशन किया गया

चारामा , ग्राम पंचायत जेपरा और सुरही पाठ ग्रामोत्थान समिति जेपरा द्वारा हेल्पेज इंडिया सहयोग से सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा ग्राम जेपरा के हाईस्कूल में आयोजित कोविड वेक्सिनेशन के लिए संस्था के प्रमुख आदरणीय श्री बसंत यादव जी और उनके संस्था के सभी सदस्य , कर्मचारियों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी अधि./ कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया जाता है एवं लाभार्थीयों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।
आने वाले समय में आदरणीय श्री बसंत यादव जी से और भी जन स्वास्थ्य और विकास उन्मुखी योजना का लाभ व्यक्तिगत और संस्था के माध्यम से ग्राम को मिलता रहेगा 13/08/2021
जेपरा में कोविड वेक्सीन टीकाकरण समाज सेवी संस्था के माध्यम से किया गया
हेल्पेज इंडिया के सहयोग से सहभागी समाज सेवी संस्था प्रमुख बसन्त यादव (राज्य योजना आयोग सदस्य),किंसुक शाहा मैनेजर व सुरही पाठ ग्राममोत्थान जेपरा ग्राम प्रमुख भागवत नेताम सरपंच,गोविन्द मंडावी उपसरपंच,लीला दास दुबे(जनभागीदारी अध्यक्ष),चित्रकान्त सिन्हा के सयुंक्त प्रयास जिला कलेक्टर श्री चन्दन कुमार व जिला चिकित्सा अधिकारी जे एल उइके के मार्गदर्शन में ग्राम जेपरा में कोविड वेक्सिनेशन लगाने का कार्य किया गया। श्री बसन्त यादव संस्था प्रमुख ने विज्ञप्ति में कहा कि कोविड 19 की तीसरी लहर पूरे विश्व मे पुनः प्रसार रही हैं इसमे छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है इस सबके बचाव के लिए हमारी संस्था व हेल्पेज इंडिया जिले में आगे आकर गांव गांव में जाकर कोविड वेक्सीन कार्य कर रही हैं इसी के तत्वाधान में जेपरा में ग्राम जेपरा,हराडुला टन्हका पार के ग्रमीणों को 500 ग्रामीण 18 व 45 से ऊपर लोगो को कोविड वेक्सीन लगाने का कार्य किया गया।कोविड वेक्सिनेशन लगाने के लिए स्वस्थ विभाग से डॉ ओ पी शंखवार,डॉ प्रदीप राठौर,डॉ योगिता जैन,डॉ यू इस नागराज,मोहन सिन्हा (RHO)श्रीमती चन्द्रिका साहू,ओम बाई साहू,विद्यालय संस्था प्रमुख भूषण शर्मा,स्वदेश शुक्ला, योगेंद्र चन्द्राकर,चिंता राम गनबेर(संकुल समन्वयक),पंच राजेश सौंदर्य,छगन पटेल,कुमार पटौडी, ओकेश्वर साहू(सचिव)सहभागी संस्था से संजू साहू,सन्दीप सेन(क्षेत्रीय समन्यवक) नरोत्तम सिन्हा, सरस्वती निषाद,द्वारिका साहू,अभिषेक देवांगन,गोपी नाथ, राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्रा चुनी साबे,भावना,पल्लवी नेताम,प्रीति व ग्रामीण जन के सहयोग से किया गया।

संवाददाता देवेश निर्मलकर

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!