घनश्याम साहू
शासन के निर्देशानुसार 23 नवंबर को मितानिन दिवस घोषित किया गया है इसी परिपेक्ष में ग्राम पंचायत थुहा सरपंच अनुसुईया रात्रे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भवन में मितानिन दिवस पर मितानिनों को, श्रीफल, गुलाल लगाकर सम्मान किया गया।
वही ग्राम की प्रथम नागरिक सरपंच अनुसुईया रात्रे ने कहा कि मितानिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में महती भूमिका निर्वहन करती है।इस कोविड 19 के दौरान घर- घर जाकर आम जनों को सावधानी बरतने की सलाह के साथ साथ कोरोनावायरस प्राजेटिव मरीज को समय -समय पर दवाई लेने के साथ 14 दिनों तक पृथक वास पर रहने की सलाह दिए। घर घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार की प्राथमिक उपचार कार्य हेतु मितानिन कीट से दवाई दी जाती है। महिलाओं और पुरुषों को छोटा परिवार सुखी परिवार की संदेश देकर परिवार नियोजन योजना की जानकारी दी जाती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आई तोड़ेकर ,अध्यक्षता अनुसुईया रात्रे सरपंच ,विशिष्ठ अतिथि ईश्वरी बैस, थे कार्यक्रम का संचालन सचिव चंद्रकुमार बंजारे द्वारा किया गया ।।
सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रात्रे ,नरेंद्र साहू,सुश्री बी सोनवानी, समस्त मितानिन रोजगार सहायक लोकेश्वर कुर्रे पंच एवम् ग्रामीण उपस्थित थे ।।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS