कुरूद से खिलेश साहू की रिपोर्ट
शासन के निर्देशानुसार 23 नवंबर को मितानिन दिवस घोषित किया गया है इसी परिपेक्ष में ग्राम पंचायत बैसबोड़ सरपंच मिनेश्वरी दिलीप साहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भवन में मितानिन दिवस पर मितानिनों को, श्रीफल भेंट और गुलाल लगाकर सम्मान किया गया।
वही ग्राम की प्रथम नागरिक सरपंच मिनेश्वरी दिलीप साहू कहा कि मितानिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में महती भूमिका निर्वहन करती है।इस कोविड 19 के दौरान घर- घर जाकर आम जनों को सावधानी बरतने की सलाह के साथ साथ कोरोनावायरस प्राजेटिव मरीज को समय -समय पर दवाई लेने के साथ 14 दिनों तक पृथक वास पर रहने की सलाह दिए। घर घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार की प्राथमिक उपचार कार्य हेतु मितानिन कीट से दवाई दी जाती है। महिलाओं और पुरुषों को छोटा परिवार सुखी परिवार की संदेश देकर परिवार नियोजन योजना की जानकारी दी जाती है।
इस अवसर पर सरपंच मीनेशवरी साहू ,पंच ईश्वर साहू, नरोत्तम साहू, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप साहू, ग्रामीण शिवकुमार साहू, कुंभकरण साहू ,कृष्ण कुमार साहू, मितानिन एमडी पुष्पा साहू, सुलोचना ध्रुवंशी, कौशल तारक ,टेमीनसाहू पंच एवम् ग्रामीण उपस्थित थे ।।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS