ग्राम पलाचूर में रंगमंच का लोकार्पण किया गया

दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल के आश्रित ग्राम पालाचुर में सार्वजनिक रंग मंच का उद्घाटन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जनपद सदस्य एवं सभापति संचार एवं सत्कर्म राधा अशोक जैन, सरपंच पार्वती सोरी, ग्राम पटेल दुलुमराम नरेटी , गायता संग्राम नरेटी , युवा अध्यक्ष दर्शन नरेटी,वार्ड पंच मनाय कोमरा,अशोंन तोप्पा,सुकराम नारेटी, मानेश नेताम आदि ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे

Author: Devesh Nirmalkar
Post Views: 28