संवाददाता:- फिलिप चाको
प्रदेश के विभिन्न राज्यों से आये हुए खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था
, जिले में इस तरह का आयोजन विरले ही देखने को मिलता हैं मगर हमारे जिले में इतनी खेल प्रतिभाए छुपी हैं किन्तु उन्का उत्साह वर्धन करने वाले ना तो कोई अधिकारियो को कोई रुझान हैं ओर ना ही किसी राजनेता को इस में कोई रूचि हैं, इस राज्य स्तरीय खेल के आयोजन में बड़े बड़े मुख्य अतिथयों को बुलाया गया था जिसमे युवा दिलो के सम्राट और नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा को छोड़ कर किसी ने भी इस आयोजन में आने की शिरकत नहीं की और ये पूरे प्रदेश के वभिन्न जिलों से आये हुए खिलाड़ियों को निराश कर गई वे काफी उदास और निराश नज़र आये उन्की मायूसी ना केवल उनके चेहरों पर थी बल्कि ये पूरे जिले के लिए एक गलत सन्देश हैं जो पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बालोद के छबि को खेल विरोधी दर्शा गयी, कार्ड में छपे मुख्य अतिथयों को ना आते देख आयोजकों ने तत्काल उपस्थित बालोद दल्ली से आये विषिश्ट लोगो को तत्काल विशष्ट अतिथि बनाया गया और कार्यक्रम का जैसे तैसे समापन किया गया किन्तु ये सवाल हमेशा के लिए खड़ा हुआ हैं की क्या बालोद जिला खेल और खिलाड़ियों की भावनाओ को समझता हैं या उन्की आवश्यक्ताओ और भावनाओ के साथ खेलता हैं, बालोद शहर के लिए ये बड़े दुःख की बात हैं की यहाँ खिलाड़यों के लिए ना तो कोई सुविधा हैं और ना ही तो कोई आयोजन उनके लिए हैं किन्तु यदि कोई हिम्मत जुटा कर कोई आयोजन करवाता हैं तो उन्का हौशला बढ़ाने के बाजए अपनी राजनितिक रोटी सेकते हैं,,आज के आयोजन में यही सन्देश पूरे प्रदेश से आये हुए खिलाड़ियों के बीच चर्चा का विषय रहा जो की अन्य जिलों में हमारे जिले की छबि को धूमिल करती हैं किन्तु उपस्थित अतिथयों ने खिलाड़यों का उत्साह वर्धन किया जो आयोजकों की निराशा में मलहम का कार्य किया और विकास चोपड़ा जी के द्वारा खिलाड़यों और खेल के लिए बहुत सी घोषणाओं को पूरा करवाने का आश्वाशन दिया, और जवान खिलाड़यों के बीच में समां बाँध दिया प्रदेश कांग्रेस क्रीडा सचिव अजय यादव भी उपस्थित थे और हिन्द सेना के प्रदेश सयोंजक तरुण योगी सामजसेवी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS