आज दिनांक 5/08/ 2021 को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संकुल केंद्र बेलगांव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी, शासकीय प्राथमिक शाला उमरगांव में जनप्रतिनिधि वं संकुल के समस्त शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति में, सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर मनाया गया । संकुल केंद्र बेलगांव के अंतर्गत, नव प्रवेशित कक्षा 1 ली , 6वीं, 9वीं के बच्चों को गणवेश पुस्तक प्रदान कर जनप्रतिनिधियों ने तिलक चंदन व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । संकुल समन्वयक बेलगांव श्री महेश पटेल ने शाला प्रवेश उत्सव एवं शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत की, चंद्रवती मरकाम सरपंच उमरगांव, मुख्य अतिथि सुखबती नेताम सरपंच तमरावंड खगेश्वर नेताम सरपंच करमरी लोधा मरकाम अध्यक्ष शाला समिति हाई स्कूल उमरगांव, मुख्य अतिथि सूरजबती नेताम सरपंच तमरावंड की संबोधन के पश्चात अध्यक्षता कर रहे, सरपंच ग्राम पंचायत उमरगांव चंद्रवती मरकाम के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम की समापन की घोषणा शासकीय हाई स्कूल उमरगांव प्रभारी प्राचार्य, एसआर प्रभाकर ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया,
कार्यक्रम के विशेष अतिथि नरेंद्र नेताम उपसरपंच उमरगांव ,सरादु राम पंच बेलगांव, धनीराम पंच, हेमलाल सूर्यवंशी पंच उमरगांव, लक्ष्मी बाई महिला स्व सहायता समूह सदस्य उमरगांव, एसआर प्रभाकर आर प्रभाकर प्रचार्य हाई स्कूल उमरगांव, महेश पटेल सी एस सी बेलगांव, उपस्थित शिक्षकगण शंभू नेताम, निरंजन नेताम, नमुरामपटेल, अर्जुन मरकाम,ओमप्रकाश पांडे,दिलीप कुमार एक्का, सोमारू राम मंडावी, सुशील कुमार कश्यप, शिवकुमार नाग, श्रीमती संतोषी नेताम, गंडाय नेताम, किरण मरकाम, शांति भगत, रेखा सोरी,गायत्री साहू ।
कार्यक्रम का संचालन शंभू नेताम शिक्षक उच्च प्राथमिक शाला उमरगांव, इस कार्यक्रम में महिला पुरुष व छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS