संवाददाता :- अमर यादव
पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के मस्तुरी में सरपंच के मकान में चोरी की वारदात का पर्दाफाश हो गया है। सरपंच पति कमल अग्रवाल कारोबारी है और उसने अपनी पत्नी गिरजा देवी अग्रवाल के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 15 तोला सोना और 15 लाख् रुपए नगद पार कर दिया है। इस मामले की तस्दीक करने के बाद सच सामने आ चुका है। इस मामले का खुलासा करते हुए ASP रोहित झा ने बताया कि सरपंच के मकान में हुई 50 लाख रुपए की कहानी झूठी थी। असल बात यह है कि कर्जदारों से परेशान होकर सरपंच ने अपने पति के साथ मिलकर सारी कहानी रची थी। पुलिस ने जांजगीर में बेचे गए 6 लाख रुपए के गहनों के दस्तावेज और 28 लाख रुपए बरमाद कर लिए हैं। अब सरपंच और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। मस्तूरी की सरपंच गिरजा देवी अग्रवाल के पति कमल अग्रवाल ने 4 सितंबर की सुबह 4 बजे अपने घर में चोरी की सूचना दी। कमल ने बताया था कि चोरों ने तीन सितंबर की रात उनके मकान का ताला तोड़कर 15 तोला सोना और 15 लाख नकद पार कर दिया। शिकायत पर ASP रोहित झा, थाना प्रभारी प्रकाश कांत टीम के साथ पहुंच गए। साथ ही डाग स्क्वायड की टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS