छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन चारामा ने दिया विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन चारामा ने दिया ज्ञापन

चारामा:- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकासखंड चारामा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला के नेतृत्व में अगस्त क्रांति के तहत विभिन्न मांगो जैसे जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति,पदोन्नति,एवं वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली,लंबित महँगाई भत्ता ,पंचायत संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति एवं सेवनिर्वित्ति,मृत्यु उपदान(ग्रेच्युटी) व अर्जित अवकाश नगदीकरण जैसे मांगों को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्री हिन्छा राम नायक को ज्ञापन दिया गया|जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला व विकासखण्ड सचिव बोधन साहू ने कहा कि जनघोषणा पत्र में किये गये वादे व अन्य मांग को मुख्यमंत्री जल्द से जल्द पूरा करे,मांग पूरा नही होने की स्थिति में आंदोलन करने में बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला पदाधिकारी पुरुषोत्तम सोनवंशी,राजेन्द्र खुड़श्याम,ब्लॉक अध्यक्ष मनीष तिवारी, ब्लॉक सचिव बोधन साहू, संयोजक पुरुषोत्तम मेश्राम, उपाध्यक्ष चिंतामणि यादव, कोषाध्यक्ष नीलू रजक, प्रवक्ता मिथलेशकर शर्मा, सहसचिव हरिराम सौन्दर्य,गोपी किरी, ममता श्रीवास्तव,हेमलता माला ममता सोनी, उमेश्वरी अवस्थी, मिताली शर्मा,भिगेश्वरी कुलदीप, संध्या मंडावी,नीलमणी दीक्षित,आलोक गुप्ता,नेमीचन्द साहू, टिकेश्वर छिड़को उपस्थित थे|

संवाददाता देवेश निर्मलकर

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!