संवाददाता:- फिलिप चाको
फिटनेस वर्ल्ड जिम बालोद के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आज आयोजित किया गया,
जिसमे पूरे प्रदेश से वेट लिफ्टर खिलाड़ियों ने शिरकत की पहले दिन के मुख्य अतिथि एस.डी.ओ.पी प्रतिक चतुर्वेदी,अध्य्क्षता प्रणय दुबे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विशष्ट अतिथि मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद, बसंत बाघ विकास खंड शिक्षा अधिकारी, गैंद लाल ठाकुर आदिम जाति कल्याण शाखा, होमेश्वर साहू विवान रियल स्टेट, रामप्रशाद यादव पूर्व नगरपालिका अधिकारी, मुकेश ठाकुर विवान रियल स्टेट प्रमुख की उपस्तिथि में कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ जिसमे पूरे प्रदेश के युवा प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया, कार्यकर्म का आयोजन फिटनेश वर्ल्ड जिम नरेंद्र साहू बालोद एवं मोहन निषाद लोहारा के द्वारा किया गया
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 18