छोटे और सीमांत किसानों के लिए गजब का है ये ऐप, घर बैठे किराए पर मिलेंगे कृषि उपकरण और ट्रैक्टर

कृषि मशीनरी से आसान हुई खेती-किसानी (फोटो-डीडी किसान)

सीएचसी-फार्म मशीनरी ऐप की एक खास बात ये भी है कि यहां किसान और व्यापारी दोनों एक ही मंच पर होंगे. किसान जो मशीन किराएं पर लेंगे उसे भजेंगे तो व्यापारी ही, वह भी सस्ती दरों पर

छोटी जोत के किसान अक्सर महंगे कृषि उपकरण खरीद नहीं पाते. यही कारण है कि वे कई बार खेतों में जरूरी काम नहीं करा पाते. किसानों को ऐसी समस्याओं से उबारने के लिए ही है सीएचसी-फार्म मशीनरी ऐप (FARMS- Farm Machinery Solutions). केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के इस ऐप पर रजिस्टर के बाद किसान घर बैठे किराए पर सभी कृषि उपकरण मंगा सकते हैं. किसान इस ऐप के माध्यम से बड़े आसानी से ट्रैक्टर और दूसरे कृषि मशीनरी किराए पर मंगा सकते हैं.

कैसे काम करता है ये ऐप

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी, जैसे नाम, प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लॉक और गाँव, साथ ही किसान के पास कितनी कृषि योग्य जमीन है, उसकी जानकारी भी भरनी होती है. इसके बाद किसान अपने काम के अनुसार यंत्र या मशीन पर किराए पर मंगा सकते हैं.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!