संवाददाता योगेश साहू
धमतरी जिले के मगररोड जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालुचुवा में शासन की योजनाओं को साकार करते हुए , अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा विकास कार्य को बखूबी से निभाते हुए, जनपद निधि से प्रस्तावित आहता निर्माण कार्य का भूमि पूजन प्राथमिक शाला भालूचूवा में किया गया, इस पावन कार्य में जनपद सदस्य श्रीमती दुर्गेशनंदनी साहू , सरपंच श्रीमती मोहिनी केशव नागवंशी , उपसरपंच श्री विमल नेताम , पंच श्रीमती जानकी बाई , विश्वाशा एवं ग्राम के प्रमुख ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 12