जन्मोत्सव के अवसर पर निराश्रित महिलाओं को बांटा गया वस्त्रडौण्डी लोहारा:- मानव उत्थान सेवा

संवाददाता मोहन निषाद

समिति तहसील डौण्डी लोहारा के तत्वावधान में मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर मोहन निषाद डौण्डी लोहारा के निवास स्थान पर सत्संग का आयोजन किया गया , जिसमें भिलाई आश्रम के प्रभारी महात्मा भुवनेश्वरी बाईजी, शैलाबाई जी सोनी बाई जीने सभी धर्म ग्रन्थों पर आधारित सारगर्भित आध्यात्मिक सत्संग विचार रखे l भुवनेश्वरी बाईजी ने कहा कि श्री सतपाल जी महाराज ढाई वर्ष की अवस्था से सत्संग सुना रहे हैं, उनका कहना है-हिन्दू , मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई आदि होने से पहले हम मानव है तो हमारा वास्तविक धर्म क्या है, इसे जानें? जब हम सत्य, अहिंसा, मानवता और सद्भावना के रास्ते पर चलेंगे तभी भारत विश्व का गुरु बनेगाl गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलताl जीवन में सुख और शांति चाहते हैं तो हमें संतों का सानिध्य प्राप्त कर सच्चे सतगुरु के शरण में जाकर आत्मज्ञान प्राप्त करना होगा।

  मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा समय - समय पर जरूरतमंद लोगों को स्टेशनरी, दवाई,राशन फल - फूल व वस्त्र दान किया जाता है इसी के तहत श्री सतपाल जी महाराज के 70 वें पावन जन्मोत्सव के अवसर पर डौंडीलोहारा क्षेत्र के 39 निराश्रित महिलाओं को वस्त्र भेंट किया गया। मोहन निषाद जी सभी भगदभक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था किया। इस अवसर पर श्रीमती पदमा देवी देवांगन पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष डौंडीलोहारा, देवेंद्र जायसवाल, गैंद मल जैन, रोहित नायक, उग्रसेन पटेल, मोहन निषाद, रंजन निषाद, संतोष साहू, तामेश्वर साहू व सैंकड़ों की संख्या में भक्त समुदाय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय पटेल ने की।

ये भी पढ़ें- 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!