जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा–छत्तीसगढ़ी गीतों व छत्तीसगढ़ी बोली भाखा में अडबड़ मया दुलार रहीथे

रिपोर्ट-खिलेश साहू

एन एस एस सर्वांगीण ग्राम विकास व शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक भूमिका अदा कर रहा है– घनश्याम साहू अध्यक्ष

धमतरी- ग्राम देवपुर खरेंगा में सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी सरपंच देवपुर चेतन यदु रविकर साहेब सरपंच ग्राम पंचायत भोथली घनश्याम साहू अध्यक्ष ,खम्मन सिंह दीवान ग्राम पटेल देवपुर ,देव लाल साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, दिलीप कुमार साहू ,केआर साहू, नीलकंठ बनपेलाा की उपस्थिति में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जिसमें सुआ नृत्य करमा नृत्य ददरिया पंथी नृत्य राउत नाचा बस्तरिया ने किया तथा शानदार प्रहसन नशा मुक्ति का प्रदर्शन किया गया ।ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर आधारित स्वयंसेवकों ने प्रांतीय देवपुर में मुख्य सड़क के गड्ढों को मिट्टी से भरा गया नागरची समाज भवन, विश्वकर्मा समाज भवन, की मरम्मत व पुताई कार्य हाई स्कूल खेल मैदान, चौक चौराहों, पथरी और नालों की सफाई, नाली निर्माण का कार्य किया गया, सोख्ता, गड्ढा निर्माण व मंदिरों की साफ-सफाई भी की गई पशु चिकित्सा शिविर व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, डॉ एस,के कुर्रे व डॉ डिम्पी साहू खरेंगा के द्वारा लगाया गया एवं ग्रामीण जनों को निशुल्क दवाई वितरण किया गया गांधीजी के विचार एवं संघर्ष के बारे में मुकेश सर अजीम प्रेमजी शंकरदाह गजानन साहू बाल संरक्षण अधिकारी,सुश्री अनीता टू डू बड़ौदा आरसीटी प्रशिक्षण, यातायात व शक्ति टीम के. देवराज, तनुजा कंवर,लक्ष्मी नागवंशी,कौशल्या गावडे, विकास संघ के द्वारा धूम्रपान एवं राज सिन्हा , केकती साहू द्वारा भक्ति में भजन संध्या,डाॅ.अमर सिंग साहू रा से यो जिला संगठक द्वारा एन एस एस गतिविधियों की जानकारी दी गई ।सभी प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत देवपुर द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार प्रदर्शन सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजूषा साहू ने किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य के पी साहू श्रीमती एस रामटेके प्राचार्य भोथली ,राकेश कुमार साहू, व्याख्याता गोपेश साहू, खेल शिक्षक, देव नारायण साहू ,भारत साहू ,हीरामन साहू, पन्नालाल साहू ,तिलक राम साहू अमर सिंह साहू ,प्यारे लाल यादव व स्वयंसेवक नागेश कुमार रामखेलावन मेनू राम, उमेश दास, जगेंद्र ,भावेश धारणा ,चंद्रकला ,हर्षिता, टिकेश्वरी श्रद्धा एवं अन्य स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!